पंजाब में तेल टैंकर ने उड़ाए पुलिस वालों के होश, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:43 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरमन): शराब तस्कर तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। ऐसा ही एक हथकंडा एक नशा तस्कर ने अपनाया, जिसने एक तेल टैंकर में गुप्त कैबिन बनाकर शराब की पेटियां छिपा रखी थीं। स्थानीय बाबरी बाईपास पर हाई-टैक पुलिस नाके पर, सदर थाना गुरदासपुर पुलिस ने तेल टैंकर से 41 पेटी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

oil tanker

पत्रकारों से बातचीत करते हुए, विशेष शाखा के डी.एस.पी. गुरविंदर सिंह रंधावा और सिटी थाने के डी.एस.पी. मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सदर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बबरी बाईपास पर हाई-टैक नाका लगाया गया था। इसी दौरान वाहनों की जांच के दौरान, एक ट्रक (तेल टैंकर) एच पी 53 3सी 0307, जिसे बलविंदर सिंह चला रहा था, को शक के आधार पर रोककर उसकी जांच की गई।

alcohol smuggling

चैकिंग के दौरान, ट्रक (तेल टैंकर) से यूटी चंडीगढ़ में बिक्री के लिए मेडावल ब्रांड की 41 पेटियां (492 बोतलें) शराब बरामद की गईं। जिस पर आरोपी के खिलाफ सदर थाना गुरदासपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी और उसके पिछले और अगले पिछले संबंधों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ में बिकने वाली थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ जसविंदर सिंह, निवासी मलकोवाल, जिला होशियारपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शराब व तेल टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News