Pahalgam Terror Attack का पंजाब में भी दिखा असर, High Alert पर पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:03 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है। इसी तहत पुलिस द्वारा पंजाब-जम्मू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीती रात से भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे बमियाल सेक्टर, जो जम्मू के कई आंतरिक रास्तों से जुड़ा हुआ है, में पठानकोट पुलिस द्वारा इन सभी आंतरिक मार्गों पर गश्त बढ़ा दी गई है।  

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहन, चाहे वे लिंक सड़कों के माध्यम से पंजाब में दाखिल हो रहे हों, उनकी चेकिंग की जा रही है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से पंजाब में दाखिल होने वाली सभी सड़कों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। उधर, इस पूरे हालात का जायजा लेने के लिए एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा इलाके का दौरा कर नाकों की जांच की गई।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News