शिक्षा विभाग का अहम फैसला, Pre Primary कक्षाओं का नाम बदला

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 03:57 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अहम फ़ैसला लेते हुए राज्य में चल रही प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नाम बदलने का ऐलान किया गया है। इसके तहत शिक्षा विभाग की तरफ से प्री-प्राइमरी-1 कक्षा का नाम बदल कर 'एल.के.जी.' और प्री -प्राइमरी कक्षा-2का नाम बदल कर 'यू.के.जी.' रख दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि राज्य में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत साल 2017 से की गई थी। इन प्री -प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों को दाख़िल करवाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों के मां-बाप और स्कूल अध्यापकों की तरफ से प्राप्त हुए सुझावों को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों में चल रही प्री-प्राइमरी कक्षाओं का नाम बदला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News