पंजाब सरकार का अहम फैसला, कोरोना इलाज के लिए निजी अस्पताल भी ले सकेंगे ''प्लाज्मा''

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए निजी अस्पताल को लागत मूल्य पर प्लाज्मा मुहैया करवाने का फैसला किया है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्लाज्मा बैंक की स्थापना वाले दिन से ही कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा प्लाज्मा की मांग की जा रही थी। 

सरकार ने फैसला किया कि निजी अस्पतालों को लागत मूल्य, जो 20,000 रुपए प्रति यूनिट है, पर उपलब्ध करवाया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को प्लाज्मा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग ने इस संबंधी नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News