पंजाब में मौसम को लेकर जरूरी खबर, जानें 27 और 28 तारीख को कैसा रहेगा Weather
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 09:30 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसको मुख्य रखते मौसम माहिरों ने बताया कि 25 अप्रैल को पंजाब के जो इलाके हिमाचल के साथ लगते हैं, उनमें बारिश होने की संभावना है, जबकि 27 और 28 अप्रैल को पंजाब में'लू'का प्रकोप बढ़ेगा।
पंजाब में अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री सैल्सियस को पार कर गया। आज राज्य में कपूरथला 41.6 डिग्री सैल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा।मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार लुधियाना में 38.3 डिग्री सैल्सियस, अमृतसर 38.6, पठानकोट 39, गुरदासपुर 39.2, फिरोजपुर 38, मोगा 38.3, होशियारपुर 39.4, नूरमहल 37.9, बरनाला 39.2, रोपड़ 37.8, मोहाली 37.8, फतेहगढ़ साहिब 38.2 और पटियाला में 39.1 डिग्री सैल्सियस अधिकतम तापमान रहा।