CBSE के Students के लिए अहम खबर, Exams के लिए जारी हुआ नया पैटर्न

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 11:19 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सी.बी.एस.ई. ने परीक्षाओं का एडवांस सैंपल पेपर जारी कर दिया है, जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र के नए पैटर्न की जानकारी मिलेगी।

एडवांस सैंपल पेपर में बताया गया है कि केस स्टडी के प्रश्न का उत्तर कैसे देना है, इसमें क्या पूछा जाएगा। कथन और कारण प्रश्न का फॉर्मेट क्या होता है। मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न का उत्तर शब्द में लिखना होता है फिर सिर्फ नंबर लिखना होगा। ज्ञात हो कि 10वीं और 12वीं के हर विषय के प्रश्न-पत्र में केस स्टडी पूछे जाएंगे। अब केस स्टडी में किस तरह के प्रश्न होंगे, इसकी जानकारी न तो शिक्षकों को है और न ही छात्रों को। इससे जुड़ी कोई किताब भी बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बोर्ड ने एडवांस सैंपल पेपर उपलब्ध करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News