माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, DC ने जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 01:57 PM (IST)

होशियारपुर (घुम्मन): माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। 17 से 25 अगस्त तक चलने वाले माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान इस बार लगने वाले लंगरों में डी.जे. और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह निर्णय डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कल जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में विभिन्न लंगर समितियों के साथ बैठक के दौरान लिया। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान लंगर लगाते समय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि वातावरण प्रदूषित न हो सके। जिला प्रशासन मेले को सुचारु रूप से चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त (ज.) राहुल चाबा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान डी.सी. ने लंगर कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि वे सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सड़क पर आकर लंगर का प्रयोग न करें तथा निर्धारित स्थानों पर ही लंगर लगाएं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि माता चिंतपूर्णी मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। लंगर लगाने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है, इसलिए यह पंजीकरण लंगर कमेटियों द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय होशियारपुर में करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी प्रकार मेले के दौरान वैकल्पिक यातायात व्यवस्था भी की जाएगी। इसी प्रकार, फायर टेंडर और एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने लंगर कमेटियां से स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसलिए लंगर के दौरान प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। डी.सी. ने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि भारी वाहनों का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लंगर कमेटियों और श्रद्धालुओं के सहयोग से मेले को सुचारु रूप से चलाने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान एस.पी. मंजीत कौर और एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी के अलावा भारतीय सनातन धर्म महावीर दल, मईया जी हम नौकर तेरे, चिंतपूर्णी सेवा दल बाल कृष्ण रोड, चिंतपूर्णी सेवा समिति बाल कृष्णा रोड, जय मां चिंतपूर्णी लंगर कमेटी, माता चिंतपूर्णी सेवा सोसायटी वैष्णो धाम, स्वच्छता कमेटी, स्वच्छता का लंगर लंगर सेवा सोसायटी के प्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here