पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए जरूरी खबर, खड़ी हो गई नई मुसीबत

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग की नालायकी कारण जनता परेशान हो रही है। पिछले कई महीनों से स्मार्ट कार्ड बनाने वाली स्मार्ट कार्ड चिप कंपनी का टैंडर समय पूरा होने के कारण ड्राइविंग लाइसैंस और वाहन रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को विभाग की नालायकी कारण खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ड्राइविंग लाइसैंस का समय पूरा होने वाले लाइसैंसों को रिन्यू करने के लिए कोई भी अधिकारी समर्थ दिखाई नहीं दे रहा है। लाइसैंसों की तरीकें निकलने कारण लोगों को जुर्माने और चालान भुगतने पड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हजारों लोगों की फीस पहले से ही पाइपलाइन में है, लेकिन स्मार्ट चिप कंपनी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पंजाब परिवहन विभाग ने अभी तक किसी नई कंपनी को टेंडर अलॉट नहीं किया है। इससे यह भी आशंका है कि आम लोगों द्वारा दी जाने वाली फीस डूब जाएगी। राज्य में पिछले 2 महीनों से  ट्रांसपोर्ट विभाग का चिप कंपनी वाला काम ठप्प हुआ पड़ा है। जबकि सरकार और  ट्रांसपोर्ट विभाग को पहले ही पता  था कि स्मार्ट  चिप कंपनी का समय पूरा होने वाला है। फिर भी  टैंडर प्रक्रिया शुरू  ना होने के  कारण  विभाग की  नालायकी नजर आती है। चाहे स्मार्ट कार्ड के रुके काम के लिए उच्च अधिकारी जिम्मेवार है पर इस  देरी के  लिए  लोगों को  खुद हर रोक अपने काम छोड़ कर स्थानीय आर.टी. ओ./ आर.टी.ए. दफ्तरों के चक्कर लगाने के  लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

वाहन पंजीकरण का काम भी ठप्प
परिवहन विभाग द्वारा नए व पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण लोग परेशान हो रहे  है, जिसका हल निकालने के लिए कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा।  लिहाजा ड्राईविंग करके अपने घरों का गुजारा करने वाले चालक  लाइसैंस  और आर.सी.  रिन्यू ना होने के कारण काम छोड़े बैठे  है क्योंकि जब भी  किसी  कंपनी ने गाड़ी लोड करवानी है तो ड्राइवर का  लाइसैंस पर गाड़ी की आर.सी.  लाजमी तौर पर चैक किए  जाते है।  

नए license की डॉक भी पड़ी बंद 
जिन लोगों  ने ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस के लिए टेस्ट दिया है और फोटो भी खिंचवाए हैं, उनके लाइसेंस अभी भी लंबित हैं। जबकि नए परीक्षणों के लिए समय-सीमा जारी की जा रही है, उनका परीक्षण ट्रैक पर नहीं किया जा रहा है, जिससे आने वाले लोगों में निराशा पैदा हो रही है। किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को नहीं पता कि यह परेशानी कब तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं, विदेश जाने वाले लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस बनवाने वालों का काम भी बाधित हो रहा है। ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस टेस्ट देने गए रविंदर सिंह भानखड़ ने बताया कि कार्यालय पर ताला लगा हुआ था। आज अंतिम तिथि समाप्त होने के कारण वह परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, जिसके कारण अब उन्हें अपना लर्निंग लाइसेंस रिन्यू कराना पड़ेगा, इसके खर्च की जिम्मेदारी कौन लेगा? 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News