पियक्कड़ों के लिए अहम खबर, शराब के ठेकों को लेकर आई बड़ी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब भर में कल ड्राई डे घोषित किया गया है। देश के साथ-साथ पंजाब में 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है, इसलिए इस दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी। होटल या रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी जाएगी। इस संबंध में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी पहले ही जानकारी सांझा कर चुके हैं।

4 जून 2024 को मतगणना के दिन (पूरा दिन) शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये फैसला भी आयोग ने लिया है। इस दौरान किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब, सामुदायिक केंद्र, सीएसडी कैंटीन, दुकानों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। बिना लाइसेंस वाले परिसरों में शराब भंडारण पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News