JEE Main की परीक्षा देने वालों के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 09:37 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा आई.आई.टी. और एन.आई.टी. में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जे.ई.ई. मेन्स (ज्वाइंट एंट्रैंस एग्जाम) के लिए फॉर्म भरने की तिथि 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित थी, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 जनवरी को रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है।

आवेदन में किसी प्रकार के सुधार के लिए 27 से 30 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि ई-एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते से डाऊनलोड किया जा सकेगा।एन.टी.ए. के अनुसार जे.ई.ई. मेन्स के माध्यम से एन.आई.टी., आई.आई.आई.टी. व अन्य तकनीकी संस्थान में स्नातक प्रोग्राम में नामांकन लिया जा सकेगा। इन संस्थानों में नामांकन के लिए 4 सत्रों में परीक्षा ली जाएगी। पहले सत्र के लिए परीक्षा 23, 24, 25 व 26 फरवरी को निर्धारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News