लंदन जाने वालों के लिए अहम खबरः अमृतसर एयरपोर्ट पर इस तारीख से शुरू होंगी उड़ानें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 02:28 PM (IST)

राजासांसी (राजविन्दर): अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में कोरोना के समय लंदन और बर्मिंघम रवाना होने वाली बंद हुई सीधी उड़ानें अब फिर शुरू की जा रही हैं। उड़ानें शुरू होने से राजासांसी हवाई अड्डे पर कोरोना से पहले वाली रौनकें फिर लगनीं शुरू हो जाएंगी। एशिया एयर इंडिया की तरफ से बर्मिंघम के लिए सप्ताह में दो दिन सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में जालंधर के फंसे 53 विद्यार्थी, चिंता में डूबे अभिभावक

मिली जानकारी अनुसार शनिवार, रविवार और सोमवार वाले दिन लंदन से अमृतसर के लिए उड़ान भरी गई और हर रविवार, सोमवार और मंगलवार अमृतसर से लंदन के लिए उड़ान रवाना होगी। एयरपोर्ट से सीधी उड़ानें फिर शुरू होने से राजासांसी हवाई अड्डे पर कोरोना से पहले वाली रोनक फिर लगनीं शुरू हो जाएंगी। एयर इंडिया की तरफ से 27 मार्च से सप्ताह में तीन दिन लंदन के लिए यहां से सीधी उड़ान रवाना होगी। इसके अलावा एयर इंडिया की तरफ से बर्मिंघम के लिए सप्ताह में दो दिन सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में 'मौत का मंजर' देख भूखे-प्यासे विद्यार्थी यह कदम उठाने को हुए मजबूर

मिली जानकारी अनुसार इससे पहले लंदन जाने वाले यात्री को दिल्ली, उजबेक्रिशतान या कतर के द्वारा जाना पड़ रहा था। उड़ान शुरू होने से यात्रियों का सफर अब आसान हो जाएगा। इसके अलावा अमृतसर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें पुणे, दिल्ली, मुम्बई, बेंगलोर, श्रीनगर, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर और पटना के लिए चल रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News