पंजाब के सरहदी गांवों के लोगों ने शुरू किया पलायन, सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे...
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:15 AM (IST)

फिरोजपुर: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के बीच सीमावर्ती ग्रामीण अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांवों हजारा सिंह वाला, गट्टी राजो और कई अन्य कई गांवों के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों के लोगों का कहना है कि सीमा के पास के लोग हिम्मत से भरे हुए हैं, लेकिन हम लोग जरूरी सामान और बच्चों को लेकर सीमा से थोड़ा दूर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पूरी तरह से भारतीय सेना के साथ हैं और दुश्मन का डटकर सामना करने में सक्षम हैं।