पंजाब के  Mid Day Meal और आशा वर्करों के लिए अहम खबर, जारी हुए खास निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव-2024 में चुनाव ड्यूटी कर रही पंजाब की मिड-डे मील और आशा वर्करों को  200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मानदेय-मान भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन तैयार करने के लिए मिड-डे मील वर्करों की ड्यूटी लगाई जानी है।

इसके अलावा 1 जून को मतदान के दिन गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आशा वर्करों को भी पोलिंग बूथ पर तैनात किया जाएगा ताकि बूथ पर आए किसी भी पोलिंग स्टाफ या मतदाता की तबीयत खराब होने पर तुरंत मदद की जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आशा वर्करों को भी मिड-डे-मील वर्करों की तर्ज पर 200 रुपए प्रतिदिन  के हिसाब के साथ मानदेय-मान भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील और आशा वर्करों को मान भत्ता देते के लिए पंजाब के सारे जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News