यात्रियों के लिए अहम खबर : पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू हुई ये बस सेवा
punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 07:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट या उसके आसपास के इलाकों के लिए सफर करने वाले लोगों को पनबस वोल्वो बस की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से पंजाब की सरकारी वाल्वो बसों पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। अब पंजाब की वाल्वो बसें दिल्ली एयरपोर्ट तक जा पाएंगी। पनबस की ओर से सभी डिपो प्रबंधकों को आदेश उक्त आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अब सरकारी वाल्वों बसों की दिल्ली एयरपोर्ट तक एंट्री होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वोल्वो बस की सुविधा शुरू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और पंजाब के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। अत: अब पंजाब रोडवेज की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली के लिए सुपर डीलक्स वोल्वो बस की सुविधा शुरू की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here