यात्रियों के लिए जरूरी खबर: पंजाब में कई ट्रेनें हुई रद्द, यहां जानें पूरी Detail

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 02:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ट्रेनों में सफर करने वालें यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब में कई ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट करने की सूचना मिली है। जानकारी मुताबिक, रेलने यातायात अवरोध के कारण पंजाब में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अमृतसर, चंडीगढ़ व जालंधर में निर्माण का कार्य चल रहा हैं, जिसके चलते ट्रेनें रद्द हैं। रद्द रहने वालें ट्रेनों में शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट सहित अन्य कई ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं। इसके साथ ही सरबत का भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया हैं। आपको बता दें ये ट्रेनें मंगलवार से ही प्रभावित हैं। बताया जा रहा है कि 27 अगस्त तक लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू

27 अगस्त तक लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान-ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द और नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को 21, 24, 25 अगस्त को डायवर्ट किया गया है, जिन्हें लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा।

इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टापेज न होकर इन्हें लोहिया से नकोदर से होते हुए लुधियाना भेजा जाएगा। अमृतसर चंडीगढ़ 12412 को 24 से 26 अगस्त तक, कालका श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23 अगस्त, श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504 को 24 अगस्त, जालंधर सिटी से अम्बाला कैंट 04690-89 और चंडीगढ़ अमृतसर 12411-12 को 24 से 26 अगस्त तक, पठानकोट जालंधर सिटी स्पेशल 04642,  जालंधर सिटी पठानकोट स्पेशल 06949 को 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News