ट्रेन से सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है अहम, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 11:07 AM (IST)
फिरोजपुर(मल्होत्रा, आनंद): अगर आप भी ट्रेन में सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। दरअसल, रेल मंडल फिरोजपुर के अंतर्गत पड़ते पठानकोट-जम्मूतवी रेलवे ट्रैक में माधोपुर और कठुआ के बीच ट्रैक डबल करने का काम किया जा रहा है। इस काम के कारण 12 मार्च से 15 मार्च तक कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी।
डी.आर.एम. सीमा शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के कारण ऊधमपुर-पठानकोट के मध्य चलने वाली 04615-04616 गाड़ी 12 से 15 मार्च तक रद्द रहेगी। प्रयागराज-ऊधमपुर के मध्य चलने वाली 04141 रेलगाड़ी 14 मार्च को और ऊधमपुर-प्रयागराज के मध्य चलने वाली 04142 रेलगाड़ी 15 मार्च को रद्द रहेगी। वहीं 11 मार्च से 15 मार्च तक अहमदाबाद-जम्मूतवी, वाराणसी-जम्मूतवी, जोधपुर-जम्मूतवी, संबलपुर-जम्मूतवी इत्यादि रेलगाड़ियों को पठानकोट स्टेशन के बाद रद्द कर वहीं से वापस लौटाया जाएगा।
डी.आर.एम. ने बताया कि 12 से 15 मार्च तक श्री वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली को जाने वाली गाड़ियों को 55-55 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। ऊधमपुर-प्रयागराज गाड़ी को 30 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 15 मार्च को ऊधमपुर-इंदौर रेलगाड़ी को मार्ग में 100 मिनट रोक कर चलाया जाएगा, कटड़ा-पुरानी दिल्ली गाड़ी को 60 मिनट देरी से चलाकर रास्ते में 130 मिनट रोका जाएगा। जम्मूतवी-कानपुर सैंट्रल गाड़ी को मार्ग में 150 मिनट रोका जाएगा, जम्मूतवी-अजमेर गाड़ी को 60 मिनट देरी से चलाकर रास्ते में 60 मिनट रोका जाएगा, कटड़ा-ऋषिकेश गाड़ी को 75 मिनट देरी से चलाकर 30 मिनट तक मार्ग में रोका जाएगा, ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला गाड़ी को 60 मिनट देरी से चलाकर रास्ते में 30 मिनट रोका जाएगा। जम्मूतवी-कलकत्ता गाड़ी को रास्ते में 30 मिनट रोका जाएगा।