''जन्म अष्टमी'' का त्योहार मना रहे लोगों के लिए जरूरी खबर, इन हिदायतों का करे पालन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 02:13 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): लुधियाना में बुधवार को जन्म अष्टमी का त्योहार बहुत की धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। त्योहार मनाते समय लुधियाना निवासियों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इस संबंधी मंगलवार देर शाम पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ से फेसबुक मान पर जानकारी दी गई है। साथ ही लोगों से कोविड -19 दौरान पुलिस का सहयोग किये जाने की अपील की है। सी. पी. अग्रवाल मुताबिक शहर के बड़े मंदिरों में एक ही समय 20 से ज़्यादा और छोटे मंदिरों में एक ही समय 5से ज़्यादा भक्त माथा टेक नहीं जाएंगे।

इन बातों का रखा जाए ख़ास ख्याल

- रात की आरती समय सिर्फ़ 5 भक्त ही मंदिर कंपलैक्स में मौजूद रहे।
- मंदिर समिति की तरफ से अपने सेवक तैनात कर नियमों की पालना की जाये।
- मंदिर में सी. सी. टी. वी. कैमरे लगे होना ज़रूरी।
- भक्तों की तरफ से चेहरे पर मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाये।
- मंदिरों में सिर्फ़ सुखा प्रसाद बांटा जाये, काटे हुए फल न बाँटे जाएँ।
- मंदिरों में झांकी नही सजाई जाएगी।
- कोई भी भक्त ज़्यादा समय तक मंदिर में न बैठे।
- मंदिर कंपलैक्स के आस -आसपास दुकानों और रेहड़ियें नहीं सजाई जाए।

पुलिस की बनीं टीमें, होगी सरप्राइज चेकिंग
सी. पी. अग्रवाल मुताबिक लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से शहर के सभी मंदिरों की लिस्ट तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाईं गई हैं, जिन की तरफ से बुधवार देर रात तक लगातार सरप्राइज चेकिंग की जाएगा और नियमों का उल्लंघन करते देखे जाने पर तुरंत कार्यवाही भी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News