सब्जी मंडी में जाने वाले लोगों के लिए अहम खबर, DC ने दिए ये आदेश

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 06:22 PM (IST)

जालंधर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज मकसूदां सब्ज़ी मंडी में आने वाले लोगों के रोज़ाना की कोविड सैंपल लेने के आदेश दिए हैं। प्रशासन की तरफ से मंडी के प्रवेश और निकास (बाहर जाने पर अंदर आने वाले) स्थानों पर 2 सैंपलिंग टीमें तैनात की हैं, जहां लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य मंडी में दाख़िल होने वाले हर व्यक्ति की जांच और वायरस को काबू में रखना सुनिश्चित करना है। उन्होनें बताया कि मंडी में विक्रेता, खरीददार, कमिश्न एजेंट और परचून विक्रेता सहित लोग रोज़ाना इकठ्ठा होते हैं और यह फल और सब्ज़ी विक्रेता अलग -अलग इलाकों में जाते हैं और अपनी, चीजें बेचने के लिए लोगों के साथ संबंध कायम करते हैं, इस लिए इन की टेस्टिंग बहुत ज़रूरी है। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि मंडी में कोविड सैंपलिंग रोज़ाना सुबह 5 बजे से सुबह11 बजे तक की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News