पंजाब में कड़ाके की ठंड से बेहाल लोगों के लिए जरूरी खबर, इन दिनों में होगी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:38 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है। जानकारी देते हुए मौसम विभाग डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पंजाब के बठिंडा शहर में सबसे सबसे कम तापमान 2 और हरियाणा के नारनौल में 2.4 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया है  पी.ए.यू. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में  11 से 13 जनवरी के बीच बारिश पड़ने की संभावना है। इससे लोगों को सूखी ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में न्यूनतम तापमान 78 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6.5 डिग्री, पटियाला में 7.2, फरीदकोट में 5, गुरदासपुर में 5.5, बरनाला में 5.9, फतेहगढ़ साहिब में 6.7,  फिरोजपुर में 7.2 डिग्री, होशियारपुर में 5, जालंधर में 5.6, मोगा में 6.2, मोहाली में 8.1, श्री मुक्तसर साहिब में 5.7 और रोपड़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां बता दें कि पिछले दिनों की तुलना में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News