PSEB के Students के लिए जरूरी खबर, इन परीक्षाओं की Datesheet जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 10:14 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के मार्च 1970 से लेकर 2018 दौरान परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को कारगुजारी बढ़ाने संबंधी सुनहरी मौके की एग्जाम की आज डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने बताया कि यह सुनहरी मौका वाली परीक्षा के साथ साथ 10वीं ओपन स्कूल मार्च 2020 के साथ संबंधित परीक्षार्थी, जिनकी परीक्षा कोविड कारण अक्तूबर 2020 में ली गई थी, उनकी री-अपियर परीक्षा अब 29 जनवरी से करवाई जाएगी।

10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा 29 जनवरी से 11 फरवरी तक जिला स्तर पर स्थापित परीक्षा केन्द्रों में करवाई जाएगी। दोनों श्रेणियों की परीक्षा के लिए समय प्रात:काल 11 बजे के बाद दोपहर 2.15 बजे तक का होगा। डेटशीट और ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की वैबसाइट भी देखी जा सकती है, जिस पर यह सारी सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। 10वीं क्लास की डेटशीट अनुसार 29 जनवरी को पंजाबी ए, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार ए, 30 जनवरी को अंग्रेजी, 1 फरवरी को विज्ञान, 2 फरवरी को पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार बी, 3 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 4 फरवरी को संगीत गायन, ग्रह विज्ञान, 5 फरवरी को हिंदी उर्दू (हिंदी की जगह), 6 फरवरी को मैकेनिकल ड्राइंग और चित्रकला, कटाई और सिलाई, कृषि, सेहत विज्ञान, भाषाएं संस्कृत, उर्दू, अरबी, फ्ऱांसीसी, जर्मन, और प्री वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। 8 फरवरी को गणित, 9 फरवरी को सेहत और शारीरिक शिक्षा, 10 फरवरी को कंप्यूटर विज्ञान, 11 फरवरी को संगीत वादन, संगीत तबला और एन.एस.क्यू. एफ. विषयों की परीक्षा ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News