Students के लिए अहम खबर, जारी हो गई Date Sheet... जल्दी से करें चैक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:23 PM (IST)

लुधियाना (विक्क) : विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सेशन 2025-26 के लिए पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के टी टर्म परीक्षा-1 की डेटशीट जारी कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कल (18 सितंबर) से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों (प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी) कक्षाओं के लिए ट्रम परीक्षा-1 कारवाई जा रही है।
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूची के अनुसार पहली कक्षा से 5वीं कक्षा की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होंगी जोकि 27 सितंबर को समाप्त होंगी। 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू और 29 सितंबर को समाप्त। इसी के साथ 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू और 1 अक्तूबर को समाप्त होंगी।
शिक्षा बोर्ड द्वारा हिदायतें भी जारी की गई हैं, जिसके तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा सिलेबस अप्रैल से अगस्त 2025 तक होगा और पहली से 8वीं कक्षा के लिए इस परीक्षा का सिलेबस अप्रैल से सितंबर 2025 तक का होगा। इसी के साथ परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here