पंजाब के स्कूलों के लिए जरूरी खबर, जारी हुई Warning, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 10:03 AM (IST)
लुधियाना (विक्की): पंजाब के स्कूलों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के दफ्तरों, स्कूलों, संस्थाओं में काम करते नॉन टीचिंग स्टाफ का डाटा ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, लेकिन अब तक स्कूलों द्वारा उक्त डाटा अपडेट नही किया जा रहा है।
जिस कारण विभाग को भर्तीयां, तबादलों में परेशानी आ रही है। इस संबंध में विभाग द्वारा पत्र जारी कर 5 अगस्त कर कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने की चेतावनी दी गई है, अगर इस तारीख तक डाटा अपडेट नहीं हुआ तो इस संबंधित जिम्मेवारी डी.डी.ओ. की होगी और उसके खिलाफ अनुशासनीय कार्रवाई की जाएगी।