रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, किसानों के धरने के चलते रेलवे ने इन ट्रेनों को भी किया रद्द

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 05:58 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जालंधर-लुधियाना हाईवे पर चल रहे धरने के चलते किसानों ने अब रेल यातायात को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है, जिसके चलते रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं अब खबर मिली है कि रेलवे विभाग ने् कुछ पैसेंजर ट्रेन्स को भी रद्द कर दिया है, जिसके तहत जालंधर सिटी-जैजों दोआबा, जालंधर सिटी-लुधियाना, लुधियाना-लोहियां खास और जालंधर सिटी-नकोदर के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। 

रेलवे ट्रैक के बंद होते ही शताब्दी एक्सप्रेस को कपूरथला के फगवाड़ा में रोक दिया गया है जबकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन होने के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर धरने से पहले फिरोजपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं, अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का डायवर्जन जालंधर सिटी स्टेशन से होगा। इस दौरान लुधियाना, अंबाला, पानीपत, दिल्ली के जरिए अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनें नकोदर से फगवाड़ा होकर निकलेंगी। नकोदर फगवाड़ा सिंगल लाइन होने के कारण ट्रेन घंटों लेट होगी।

जिक्रयोग्य है कि जालंधर नेशनल हाईवे पर किसानों के धरने को लेकर आज तीसरा दिन है तथा सरकार के साथ किसी तरह को कोई सहमति न बनने के बाद अब किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया गया। लुधियाना में दिल्ली से पहुंची शान ए पंजाब को रद्द कर दिया गया है, जिससे अमृतसर-जालंधर जाने वाली यात्रियों की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने हमारी मांगों को लेकर अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं जिसके चलते रेलवे ट्रैक को जाम किया गया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News