कोहरे का कहर! Punjab में रेल सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:58 PM (IST)
रूपनगर (विजय): देश की राजधानी दिल्ली, ट्राइसिटी चंडीगढ़ समेत देश के अलग-अलग शहरों से रूपनगर जिले से गुजरने वाली कई ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं। ऐसे में हजारों रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले बात करें 14053 हिमाचल एक्सप्रैस की तो यह ट्रेन सोमवार सुबह अपने तय समय से रूपनगर स्टेशन पर 35 मिनट, श्री आनंदपुर साहिब स्टेशन पर 42 मिनट और नंगल डैम स्टेशन पर 23 मिनट देरी से पहुंची। इसके साथ ही 22447 नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी श्री आनंदपुर साहिब स्टेशन पर 50 मिनट देरी से पहुंची।
इसी तरह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से दौलतपुर चौक स्टेशन जाने वाली 19411 एक्सप्रैस ट्रेन भी अपने तय समय से 2 घंटे 50 मिनट देरी से रूपनगर स्टेशन पर पहुंची, और श्री आनंदपुर साहिब और नंगल डैम दोनों स्टेशनों पर 2.5 घंटे देरी से पहुंची। वापसी में भी 19412 दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रैस अपने तय समय से करीब 50 मिनट देरी से नंगल डैम स्टेशन पर पहुंची और 3 मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ी। पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो सोमवार सुबह दौलतपुर चौक से अंबाला छावनी जंक्शन वाया चंडीगढ़ चलने वाली 74992 पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से अंबाला छावनी जंक्शन पहुंची।
64563 रायपुर हरियाणा जंक्शन से अंब अंदोरा वाया चंडीगढ़ पैसेंजर ट्रेन 4 घंटे देरी से नंगल डैम स्टेशन पर पहुंची और नंगल डैम पर कुछ देर रुककर कुछ देर के लिए रवाना हुई। इस वजह से पैसेंजर ट्रेन का नंगल डैम और अंब अंदोरा स्टेशनों के बीच अप-डाउन का सफर कैंसिल कर दिया गया। 64512 अंब अंदोरा से हरिद्वार वाया सरहिंद जंक्शन पैसेंजर ट्रेन भी 20 मिनट देरी से नंगल डैम पहुंची और दो मिनट रुकने के बाद अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सर्दियों में कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों का चलना बढ़ जाता है। इस वजह से ट्रेनों की स्पीड कम रखी जाती है, जिससे ट्रेनें अपने तय समय पर नहीं चल पाती हैं।

