Punjab के राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद जरूरी खबर, जल्द करें ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:13 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राज्य में राशन कार्डों के सत्यापन के संबंध में ई-के.वाई.सी. का सर्वेक्षण चल रहा है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि कुल 1.57 करोड़ लाभार्थियों में 1.06 करोड़ लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी. सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बाकी रहते लाभार्थियों को ई-वी.के.वाई.सी. प्रक्रिया के लिए अपील की है ताकि कोई भी असल और जरूरतमंद लाभार्थी प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं लेने से वंचित न रह जाएं।
गौरतलब है कि पंजाब भर के लाखों राशन कार्ड धारकों को ई-के.वाई.सी. करवाने के लिए पहले निर्धारित समय हद 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर तक कर दिया गया है। इस कारण गरीब और जरूरतमंद परिवार इस स्कीम का लाभ लेने से वंचित रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here