राज्य में कच्चे कर्मचारियों को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 08:14 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब में कच्चे कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब की मान सरकार ने राज्य में डेली वेज, एडहॉक, ठेका आधारित व अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला लिया है। इसको लेकर पंजाब सरकार ने पॉलिसी भी तैयार कर ली है। पॉलिसी के अनुसार, कर्मचारी के स्थायी होने के लिए सर्विस रूल के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट व अनुभव समेत अन्य शर्तें पूरी होनी चाहिए, यानीकि 10 वर्षों के दौरान कर्मचारी का आचरण सही होना चाहिए। वहीं पंजाब सरकार पसपन के 2200 कर्मचारियों को भी स्थायी करने जा रही है। बता दें कि राज्य में पिछले काफी लंबे समय ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत थे।