Students के लिए अहम खबर, इन यूनिवर्सिटी में होने वाले Exams स्थगित

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 09:55 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): गैर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजेस मैनेजमेंट फेडरेशन (एन.जी.सी.एम.एफ.), प्रिंसिपल एसोसिएशन पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पी.सी.सी.टी.यू) और अन-एडिड प्राइवेट कॉलेजों के संगठन की संयुक्त एक्शन कमेटी (जेएसी) द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष से विद्यार्थियों की परीक्षाओं के परिणाम भी देरी से घोषित होने की संभावनाएं बरकरार हो गई हैं। क्योंकि सोमवार को संघर्ष के दौरान जहां पंजाब यूनिर्वसिटी से संबधित सरकारी व एडिड सभी कालेजों में समैस्टर परीक्षाओं की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुरी तरह से प्रभावित रहा। वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) ने अब 18 जनवरी को होने वाली समैस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करके नई तारीखें जारी कर दी हैं। जी.एन.डी.यू द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 18 जनवरी की स्थगित की गई परीक्षाएं अब 22 जनवरी को पहले से निर्धारित समय व परीक्षा केंद्रों पर होंगी। वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से स्थगित परीक्षाएं अब 11 फरवरी को पहले से निर्धारित समय एवं स्थान पर होंगी।

PunjabKesari

पंजाब एंड चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के जिलाध्यक्ष डॉ. चमकौर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 4 लुधियाना के 4 मूल्यांकन केंद्रों जिनमें जी.सी.जी.,एस.सी.डी. सरकारी कालेज, जीजीनएन खालसा कालेज और एएस कालेज खन्ना में पेपरों की चैकिंग नहीं हुई। उन्होने बताया कि दिसंबर में हुई समैस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन उक्त केंद्रों में चल रहा है लेकिन सोमवार को बायकाट के चलते किसी भी अध्यापक ने विरोध स्वरूप एक भी पेपर चैक नहीं किया। बुधवार का जिले के सभी 22 कालेज बंद रहेंगे और सरकार के विरोध में अध्यापक डी.सी दफतरों के बाहर धरना देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News