पंजाब में Teachers के लिए अहम खबर, Notification हुआ जारी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 02:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क : डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब (सेकेंडरी) ने अध्यापकों के तबादले को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। यह नोटिफिकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है और इसमें तबादले की प्रक्रिया और तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है।
इस पत्र में लिखा गया है कि जिले से बाहर और आपसी बदलियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 थी। वहीं 31 अगस्त 2024 तक प्रोबेशल पिरियड पूरा कर चुके 2392 मास्टर कैडर और 569 लेक्चरर कैडर के शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन 4 सितंबर 2024 से शुरू होंगे। इसे लेकर आवेदकों का डेटा 5 सितंबर 2024 तक स्कूल प्रमुख/डी.डी.ओ. द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। वहीं अगर रिकॉर्ड के अनुसार आवेदक के डेटा में कोई त्रुटि पाई जाती है तो स्कूल प्रमुख/डी.डी.ओ. उसे ठीक करेंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि कई स्कूलों/दफ्तरों में स्कूल प्रमुख/डी.डी.ओ. नहीं है तो वहां स्कूलों में काम कर रहे वरिष्ठ शिक्षक/कर्मचारी बदली के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों का डेटा वेरिफाई करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here