पंजाब वासियों के लिए अहम खबर,  इन वाहनों के बड़े स्तर पर काटे जा रहे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:19 PM (IST)

मोगा: शहर में बढ़ती चोरी व लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा नशे के खात्मे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। आज ट्रैफिक पुलिस ने मोगा शहर में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए और वाहनों के दस्तावेजों की जांच की।

इसी संदर्भ में आज मोगा पुलिस ने मोगा के लाल सिंह रोड पर हॉटस्पॉट माने जाने वाले क्षेत्र साधांवाली बस्ती में नाकाबंदी की, जहां हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की गई और कई वाहनों के चालान काटे गए, जबकि अन्य को मौके पर ही रोक लिया गया। इस अवसर पर डी.एस.पी. ट्रैफिक जोरा सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज खेम चंद पराशर व पुलिस पार्टी मौजूद थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डी.एस.पी. ट्रैफिक जोरा सिंह ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी पंजाब तथा एस.एस.पी. मोगा अजय गांधी के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। 

जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है, जिसके चलते आज मोगा के लाल सिंह रोड पर हॉट स्पॉट माने जाने वाले क्षेत्र साधांवाली बस्ती में नाकाबंदी की गई और जिन वाहनों पर नंबर प्लेट या कागजात नहीं थे, उनके चालान काटे गए और लोगों से भी अपील की गई कि वे अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा तस्कर अपना धंधा बंद कर दें और यदि कोई नशा तस्कर नहीं सुधरेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News