पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर, 12 से 14 तक के लिए हुआ बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:31 AM (IST)

फिरोजपुर(मलहोत्रा): रेल डिवीजन फिरोजपुर में साहनेवाल-अमृतसर सैक्शन पर जालंधर कैंट और चेहड़ू स्टेशनों के मध्य रेलवे फाटक नंबर एस-70 पर पुल बनाने का काम को गति प्रदान करते हुए रेल विभाग इस सैक्शन पर 12 से 14 अक्तूबर तक ब्लॉक लेने जा रहा है। डी.आर.एम. संजीव कुमार ने बताया कि इस ब्लॉक के दौरान कुल 13 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी।
प्रभावित होने वाली गाड़ियां
12 अक्तूबर को छत्रपति शिवाजी टर्मीनल्ज-अमृतसर एक्सप्रैस 90 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी। 13 अक्तूबर को पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट देरी से, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी जबकि कटड़ा-अंबेडकर नगर एक्सप्रैस को 70 मिनट देरी से, अमृतसर-कानपुर सैंट्रल एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस को 70 मिनट देरी से, अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रैस को 40 मिनट देरी से, कटड़ा-बांद्रा टर्मीनल्ज को 40 मिनट देरी से रवाना किया जाएगा।
14 अक्तूबर को नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रैस को फगवाड़ा से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए यहीं से वापिस नई दिल्ली लौटा दिया जाएगा। नई दिल्ली-लोहियां खास एक्सप्रैस को लुधियाना से जालंधर सिटी भेजने की बजाय फिलौर-नकोदर के रास्ते निकाला जाएगा। इसी तरह अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस को जालंधर सिटी से लुधियाना के रास्ते फिरोजपुर भेजने की बजाय वाया कपूरथला, लोहियां खास के रास्ते निकाला जाएगा।