सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले चाहवन विद्यार्थियों के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़: सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले चाहवान विद्यार्थियों  के लिए अहम खबर है अब नहीं होगी ट्रांसफर  सर्टीफकेट की जरूरत। पिछले दिनों हुई जिला शिक्षा अफसरों की हो रही मीटिंगों के बाद ब्लाक नोडल अफसरों ने बताया कि बहुत सारे प्राइवेट स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को कई कारणों के ट्रांसफर सर्टीफेकेट जारी नहीं किए जे रहे थे। इस कारण ऐसे विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने में काफी दिक्कत पेश आ रही है। इस संबंधी शिक्षा विभाग के पत्र नं. 15/51-2015 को (1)2020215120-21 तिथि 8.9.2020 तथा एस.ई.डी-ई.डी.यू. 304/6/2021-एजुकेशन-3/231288/1-4 तिथि 20.4.2021 के अनुसार जो प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी  सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें ट्रांसफर सर्टीफिकेट लेना लाजमी नहीं होगा, परन्तु उपरोक्त माननीय पजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा सिविल रिट पटीशन 17547 ऑफ 2020 तिथि 28.5.2021 के तहत स्टे लगाई जाएगी।

शिक्षा के अधिकारी कानून 2009 तहत विद्यार्थियों की उम्र के अनुसार पहली कक्षा से 8वीं तक दाखिला दिया जाए। सैशन 2021-22 की नॉन बोर्ड की कक्षा का नतीजा घोषित किया जा चुका है। इसलिए इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन को अगली कक्षा में तिथि 12.4.2022 तक ई-पंजाब पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। बोर्ड की कक्षा में विद्यार्थियों की अगली कक्षा में दाखिल करके पंजाब पोर्टल पर भी दर्ज किया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News