Passport Apply करने वालों के लिए अहम खबर, दी गई ये हिदायतें
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 02:09 PM (IST)
जालंधर : अगर आप भी अपना पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अहम खबर सामने आई है। जालंधर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का काम देख रहे अभिषेक शर्मा ने कहा कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए पासपोर्ट अप्लाई करने वाले लोग अपने डिजीलॉकर ऐप में संबंधित दस्तावेज अपलोड करके रख लें ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए। अभिषेक शर्मा ने डिजिलॉकर ऐप में अपलोड करने रखे जाने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, बिजली बिल, टेलीफोन बिल रखे जा सकते है।
उन्होंने बताया कि तुरंत और मुश्किल रहित पासपोर्ट आवेदन प्रोसैसिंग सेवा का लाभ लेने के लिए सारे आवेदक वह या तो अपना पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय अपने डिजीलॉकर खाते से अपने सहायक दस्तावेजों को पासपोर्ट सेवा प्रणाली में साझा करने या डिजीलॉकर ऐप में अपलोड करने अपने दस्तावेज अपने पास रखने चाहिए। यह न सिर्फ किसी भी टालने योग्य आपत्तियों और दस्तावेजों को सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को भेजने के लिए पासपोर्ट मेन ऑफिस (बैंक ऑफिस) को फाइल आगे भेजने से रोकेगा बल्कि दस्तावेजों में किसी भी संभावित जालसाजी को भी रोकने में सहायक होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here