अहम खबर: पंजाब के स्कूलों में इस दिन होगी Mega PTM

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 05:04 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू की गई पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ते छात्रों को बेहतर शिक्षा देने व अभिभावकों व टीचरों में अच्छा तालमेल बनाने के उदेश्य से 16 दिसंबर 2023 को शनिवार को मेगा पीटीएम रखी गई है। 16 दिसंबर दिन शनिवार को रखी इस  Mega PTM का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा, जिसमें प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा के छात्रों के अभिभावकों का आना जरूरी है। 

Mega PTM का एजेंडा

इस दौरान स्कूल प्रमुखों व अध्यापकों द्वारा छात्रों के अभिभावकों को उनके बच्चों स्कूल कार्यगुजारी के साथ-साथ उनकी शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक व सामाजिक विकास बारे चर्चा व आने वाली सालाना परीक्षा के बारे में जानकारी सांझी करनी होगी। इसके साथ ही घर व स्कूल में बेहतर माहौल बनाने के बारे में बातचीत करनी होगी। 
इस मीटिंग दौरान अभिभावकों को बोर्ड की परीक्षा में नतीजा 100 प्रतिशत व सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिला करवाने की मुहिम की जानकारी दी जाए। इसके अलावा छात्रों के लिए लगवाए जा रहे Winter Camp, नजदीकी स्कूल ऑफ एमीनैंस में नए सैशन में दाखिले के लिए छात्रों की तैयारी, बिजनैस बलास्टर, जीरो Drope Out, छात्रों की स्कूल में 100 प्रतिशत हाजिरी, नए सैशन में दाखिला आदि के बारे में जानकारी सांझी की जाए। 

Mega PTM से पहले करवाई जाने वाली गतिविधियां

  • सभी स्कूलों में पीटीएम से पहले 13 से 15 दिसंबर तक सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि पीटीएम दौरान स्कूल अच्छा दिखाई दे सके। इस पीटीएम दौरान छात्रों के अभिभावकों, पंचायत मैंबरों, एसएमसी मैंबरों को निमंत्रण दिया जाए।
  • अभिभावकों व कम्यूनिटी मैंबरों के बैठने का उच्चित प्रबंध किया जाए। 
  • इसके अलावा रिफ्रैशमैंट का प्रबंध किया जाए।
  • स्कूल लाइबरेरी की किताबों की प्रदर्शनी लगाई जाए और सर्दियों की छुट्टियों में छात्रों को किताबें पढ़ने के लिए दी जाएं।
  • छात्रों द्वारा समर कैंप में तैयार किए गए सामान का प्रदर्शनी लगाई जाए।
  • अभिभावकों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए, जैसे कि व्हाइट बोर्ड पर रंगदार चौक से अभिभानकों द्वारा तस्वीर बनाना।

यह सुझाव करें सांझे

इस दौरान अभिभावकों को बच्चों के साथ समय गुजराने और घर में उनकी पढ़ाई के लिए समय तैय करने के लिए सुझाव दिए जाएं।
टीवी व मोबाइल का कम इस्तेमाल किया जाए।
स्कूल होमवर्क व अन्य गतिविधियों में घर में मदद की जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News