School Timing को लेकर अहम खबर, पंजाब सरकार ने दिए ये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 06:28 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : बेशक राज्य में कड़कती ठंड के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग ने छुटिटयों में बढ़ौतरी नहीं की है लेकिन समय में किए गए बदलाव के आदेशों को लागू न करने वाले निजी स्कूलों पर कारवाई की तैयारी आवश्य कर ली है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार से खुले स्कूलों के बाद कई पेरैंटस ने विभाग को शिकायतें की कि स्कूलों ने अपने समय में बदलाव नहीं किया है जिसके चलते विधार्थियों और अध्यापकों को 9 बजे ही स्कूल बुलाया जा रहा है। ऐसे में उनको सर्दी लगने का खतरा बरकरार है।

बता दें कि विद्यार्थियों और अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 1 से 14 जनवरी तक समय में बदलाव के आदेश जारी किए गए थे। जिसके मुताबिक सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे और बंद होने का समय दोपहर 3 बजे कर दिया गया।

शिक्षा विभाग के सहायक डायरेक्टर मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया है कि कुछ निजी स्कूलों ने विभाग के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए अपने स्कूल समय में कोई परिवर्तन नहीं किया। जिसके मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए कदम उठाते हुए, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे स्कूलों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करें और इसकी रिपोर्ट डायरेक्टर शिक्षा विभाग (डीईओ) पंजाब कार्यालय को भेजी जाए।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News