पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा हाल
punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 08:26 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर रविवार को पंजाब में भी देखने को मिला। सुबह मौसम में बदलाव हुआ और लुधियाना समेत कई जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 मार्च तक कुछ जिलों में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके चलते दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।वहीं शिमला, कुफरी, नालदेहरा में भी हल्की बारिश हुई है। विभाग अनुसार मैदानी इलाकों में भारी तूफान और भारी ओलावृष्टि की भविष्यवाणी है, जबकि ऊंचे इलाकों में विभिन्न स्थानों पर हल्की बर्फबारी की चेतावनी जारी है।