पंजाब में मौसम को लेकर जारी हुई चेतावनी, आने वाले 24 घंटों में...

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़: कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में कई स्थानों पर 12 जनवी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा, जिससे झमाझम बारिश पड़ने के आसार है। यानि कल से 3 दिन तक बारिश की संभावना बन रही है। 

बुधवार को भी कई दिनों बाद राज्य के कई जिलों में धूप खिलने से धुंध से राहत मिली जबकि शाम होते-होते शीत लहर का जोर देखने को मिला। वहीं अगले 2 दिन फिर से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते सावधानी अपनाने की जरूरत है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक धूप निकलने के बाद धुंध पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, शहर में धुंध छटने से शाम को सर्द हवाएं चलती रही जिससे दोपहर और रात के तापमान में 5-6 डिग्री का अंतर देखने को मिला। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अगले 2 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट है, ऐसे में  धुंध का कहर ज्यादा  होता है और शीत लहर से बचने की हिदायतें जारी होती है, जिसके चलते लोगों को सजग रहने की जरूरत है। अगले 2 दिन सुबह तड़कसार धुंध अपना रंग दिखाएगी व शाम के समय घनी धुंध छाने की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो आगामी 24 घंटे में दिन के तापमान में गिरावट तथा रात में मामूली बढ़ौतरी होगी। इसके अलावा सुबह के समय धुंध छाने से विजिबिलिटी कम होगी जिसके चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित होगी। इसके चलते सड़क परिवहन का इस्तेमाल करने वालों को सावधानी अपनाने की जरूरत है।

बाजारों में जमकर हो रही खरीदारी
पिछले कई दिनों से बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही थी और सर्दियों का स्टॉक क्लीयर होने में मुश्किलें आ रही थी क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार धुंध का असर देखने को मिल रहा था, जबकि कल धुंध से राहत मिलने के कारण शाम को मार्कीट में चहल-पहल देखने को मिली जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली। पिछले एक सप्ताह से ठंड बढ़ने के कारण लोग घरों में दुबके रहे थे, जिसके चलते बाजारों में रौनक कम हो गई थी। इसी क्रम में बीते 2 दिन शाम को ग्राहकों की संख्या 15-20 प्रतिशत तक रिकार्ड की गई, जबकि आज ग्राहक संख्या में बढ़तौरी हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News