पंजाबियों, आने वाले 3 घंटे भारी! जारी हो गया Alert, घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ें..

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 3 घंटों में पंजाब के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

PunjabKesari

जारी हुई चेतावनी के अनुसार जिला फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) और शहीद भगत सिंह नगर जिले शामिल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें।

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग द्वारा  9 सितंबर तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं था। सुबह-सुबह राज्य के कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अचानक मौसम बदलने से लोगों की नींद फिर उड़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News