Rain Alert: पंजाब में अगले 4 दिन भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया ''येलो अलर्ट''

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 08:44 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कई गांव पानी से तबाह हो गए हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम में बड़े बदलाव के कारण लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए हैं। यानी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण भाखड़ा डैम और पौंग डैम की गोबिंद सागर झील में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पंजाब के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी, जिसके लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। इसके साथ ही, 29 अगस्त को बारिश की स्थिति गंभीर हो सकती है, क्योंकि आज पंजाब में भारी बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि भाखड़ा बांध का जलस्तर 1671.80 फीट दर्ज किया गया, जबकि पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिसके चलते बीबीएमबी प्रशासकों ने पौंग बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज पौंग बांध से 1,04,989 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है। इसके अलावा, पठानकोट में भाखड़ा बांध, पौंग बांध और माधोपुर हेडवर्क्स से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक इलाकों के सैकड़ों गांवों में 7 फीट तक पानी भर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News