Punjab Monsoon Update: बारिश से मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल?, जानें मौसम का हाल...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:32 AM (IST)

पंजाब डेस्कः हिमाचल व पंजाब में हो रही मूसलाधार बारिश के कहर से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं जिसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है वहीं पठानकोट में पुराना पुल ढह गया है। 

मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें 28 अगस्त को कुछ राहत रहने की उम्मीद है, लेकिन बाकि दिन विभिन्न जिलों में भारी बारिश का क्रम देखने को मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश के चलते पंजाब के एवरेज तापमान में 4.7 डिग्री की गिरावट देखने को मिली जोकि नार्मल तापमान से 6.9 डिग्री सैल्सियस नीचे बताया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में भारी बारिश रिकार्ड हुई। 

उधर, पठानकोट में शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बांध परियोजना के प्रोजेक्ट मंडल के एक्सियन गगनदीप सिंह ने बताया कि बांध प्रशासन की ओर से रावी दरिया के किनारे बसे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहां जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News