पंजाब में अगले कुछ घंटे इन जिलों के लिए बेहद भारी, गरज के साथ भारी बारिश का Red Alert
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बिगड़े हालातों के बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से पंजाब में हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। मौसम विभाग फिर आज शाम को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले कुछ घंटे बेहद भारी हैं। पंजाब के जिलों जिनमें जालंधर, पटियाला, संगरूर, मोहाली, चंडीगढ़, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, मुकेरियां, जालंधर, सुल्तानपुर लोधी, लुधियाना, मोगा, बरनाला, संगरूर और मानसा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि, बीती रात से राज्य के ज्यादातर शहरों में भारी बारिश हुई।
आपको ये भी बता दें कि विभाग ने इन जिलों के लोगों को बिना किसी जरूरी काम से घरों से बाहर ना जाने की अपील की गई है। वहीं बुधवार को कई जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here