पंजाब के मौसम को लेकर Big Update, जानें आने वाले दिनों का हाल...
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 11:30 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के मौसम पर एक बड़ा अपडेट सांझा किया है, जिसके अनुसार राज्य के कई हिस्सों में शुरुआत में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार आज राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके साथ ही, कल यानी 29 अगस्त को स्थिति और गंभीर होगी क्योंकि पंजाब के बड़े हिस्से में बारिश होगी। अनुमान है कि जिला अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, एस.ए.एस. नगर, होशियारपुर, पठानकोट और शहीद भगत सिंह नगर जिलों में भारी बारिश होगी।
इसी तरह, 30 अगस्त को गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर समेत उत्तरी जिलों में बहुत तेज़ बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, मोहाली और एस.ए.एस. नगर समेत राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान किसान और आम लोग सावधान रहें। खासकर 29 से 31 अगस्त के दिनों में उत्तरी पंजाब के जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।