पंजाब में आने वाले घंटे भारी! छोड़ा जा रहा पानी, शिक्षा मंत्री हुए Live

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ के कारण चारों तरफ तबाही मची हुई है। इस दौरान भाखड़ा डैम के फ्लड गेट भी खोल दिए गए हैं। हालात को देखते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने वीडियो साझा कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सतलुज किनारे बसे नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के गांवों में हालात बेहद खराब हो गए हैं और ऐसा लगता है कि परमात्मा हर घड़ी हमारा इम्तिहान ले रहा है।

इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि भाखड़ा डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और अब यह 1678 फुट तक पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान से सिर्फ 2 फुट नीचे है। इसी कारण डैम से और 5 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी अगले एक-दो घंटों में निचले इलाकों तक पहुंच जाएगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

उन्होंने सरपंचों से अपील की कि नदी किनारे बसे गांवों में जो लोग अभी भी अपने घरों में हैं, उन्हें तुरंत निकालकर राहत केंद्रों तक पहुंचाया जाए। मंत्री बैंस ने कहा कि इन इलाकों में हम देर रात तक बांधों को मजबूत करने में जुटे रहे। जहां-जहां दरारें आई थीं, उन्हें भी भर दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 4-5 घंटों से यहां बहुत भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण खड्डों (छोटे नालों) का पानी भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद कठिन घड़ी है, लेकिन पंजाब सरकार लोगों के साथ खड़ी है और वे खुद भी मौके पर मौजूद रहेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि “हम सब मिलकर परमात्मा से अरदास करते हैं कि वह हमारा और इम्तिहान न ले।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News