पंजाबियों के लिए नए खतरे की घंटी! मच सकती है तबाही, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच घग्गर नदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पंजाबियों के लिए नया खतरा पैदा कर दिया है। आज सुबह 8 बजे घग्गर नदी का जलस्तर 70 हजार क्यूसेक को पार कर गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में बारिश और सुखना लेक के फ्लड गेट खुलने से डेराबस्सी सब-डिवीजन के किनारे बसे गांवों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए डीसी ने गांवों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

PunjabKesari

घग्गर से प्रभावित होने वाले तत्कालीन गांव
घग्गर नदी के बढ़ते पानी के कारण टिवाणा, खजूर मंडी, साधांपुर, सरसीनी, आलमगीर, डंगढेरा, मुबारकपुर, मीरपुर और बाकरपुर प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान मुबारकपुर से ढकोली जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और डेराबस्सी क्षेत्र में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण पानी का स्तर और बढ़ गया है, जिससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। इसके लिए डीसी कार्यालय की ओर से 0172-2219506 और उपमंडल डेराबस्सी के लिए 01762-283224 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

PunjabKesari

डीसी ने गांववासियों से की अपील
पानी के तेज बहाव और बाढ़ की चेतावनी के मद्देनज़र डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज घग्गर नदी के टिवाणा बांध का दौरा किया और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डीसी ने लोगों से अपील की कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News