पंजाब के Schools से जुड़ी अहम खबर, ना किया ये काम तो होगा Action

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 12:45 PM (IST)

मोहाली: 10वीं-12वीं परीक्षा मार्च 2025 (रैगुलर) स्कूलों के लिए परीक्षा फार्म और फीस भरने संबंधित शेड्यूल पंजाब स्कूल बोर्ड दफ्तर द्वारा जारी कर दिया गया है, जो कि संबंधित स्कूलों की लॉग इन आई.डी. पर उपल्बध है।

अगर किसी संस्था-स्कूल द्वारा शेड्यूल अनुसार समय पर कार्रवाई नहीं की जाती तो इसके लिए स्कूल जिम्मेवार होगा। ऐसे में बोर्ड द्वारा संबंधित एसोसिएशन/ एफीलेशन संस्थाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार, सरकारी स्कूलों के मामलों में, संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल/मुख्य शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निदेशक शिक्षा विभाग (सैकेंडरी/एलिमैंटरी) को लिख कर भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News