अहम खबर: नए साल के Celebration को लेकर जारी हुए सख्त आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 12:14 PM (IST)

एस.ए.एस. नगर:  पंजाब में शरारती तत्व अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। शरारती तत्वों की कार्रवाई के साथ सख्ती से निपटने के लिए रोक लगाने के उद्देश्य से जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा अहम फैसला लिया गया। नए साल के आगमन के चलते जिलाधिकारी अमित तलवाड़ ने अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए हैं।  उन्होंने देर रात खुलने वाले होटल, ढाबे, दुकान, रेहड़ी-फड़ी, क्लबों आदि को बंद करने का समय निर्धारित किया है। जिलाधिकारी तलवाड़ ने कहा कि यह आदेश 31 दिसंबर 2022 की शाम से 1 जनवरी 2023 की देर रात 1 बजे तक जारी रहेंगे। 

गौरतलब है कि लोग नए साल के आगमन के चलते अलग-अलग तरीके से अलग-अलग जगहों पर देर रात खुशी मनाते हैं। इस दौरान कानून व शांति बनाए रखने के लिए यह अहम कदम उठाया गया है। बता दें कि अगर उक्त आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो  दंड प्रक्रिया संहिता और धारा 144 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News