Punjab: किसान 15 तारीख तक कर लें ये काम, जारी हो गए सख्त आदेश

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 01:22 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज,बंटी) : प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को ई.के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य है। पात्र किसानों की ई-के.वाई.सी. के मामले में फाजिल्का जिले की 69 प्रतिशत ई-के.वाई.सी. पूरी हो चुकी है। ई-के.वाई.सी. को 15 मई तक पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसानों से अनुरोध है कि वे 20वीं किस्त आने से पहले गांवों में मौजूद सी.एस.सी. सैंटरों (सांझ सेवा केंद्र) या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना ई-के.वाई.सी. करवा लें।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा 19 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, किसानों के बैंक खातों में हर चार महीने के बाद साल में तीन बार कुल 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं। भारत सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में साल भर में कुल छह हजार रुपये कृषि कार्यों जैसे खाद, बीज और दवाइयों के लिए जमा किए जाते हैं, ताकि किसानों द्वारा फसल उत्पादन पर किए जाने वाले खर्च को कुछ हद तक पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए फाजिल्का जिले में 1,90,811 किसान इस योजना के लिए पात्र हैं और 1,32,445 किसानों की ई-के.वाई.सी. पूरी हो चुकी है तथा 58,336 किसानों की ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया लंबित है। ई-के.वाई.सी. के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसमें कृषि विभाग सी.एस.सी. सैंटर के सहयोग से गांव स्तर पर शिविर आयोजित कर रहा है और मौके पर ही किसानों की ई-के.वाई.सी. कर रहा है। यदि किसान ई-के.वाई.सी. नहीं करवाता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। जिन किसानों की किस्त सत्यापन न होने के कारण बकाया है, वे अपनी भूमि का निरीक्षण कराकर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। मृतक किसानों के परिवार के सदस्य लाभार्थी का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आवेदन पत्र नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा कराएं ताकि मृतक लाभार्थी का नाम सूची से हटाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News