ससुराल वालों ने गर्भवती महिला से की हैवानियत की सारी हदें पार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 02:10 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा में गर्भवती से मारपीट करके घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंधी गांव अकालगढ़ तहसील फगवाड़ा की पीड़िता के परिजनों ने ससुराल परिवार द्वारा प्रताड़ित करने तथा गर्भवती होने पर मारपीट कर घर से निकालने के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एस.पी. फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह से मुलाकात की। उधर, पीड़िता कमल पुत्री काला निवासी गांव अकालगढ़ तहसील फगवाड़ा जिला कपूरथला ने एसपी गुरप्रीत सिंह को लिखित आवेदन देकर बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर परिवार से है। उसकी शादी करीब ढाई साल पहले गांव निलो पत्ती बिलगा तहसील फिल्लौर जिला जालंधर में हुई थी। उसका पति नशे का आदी है जो नशे के कारण झगड़ा करता था और खर्चों के मामले में भी तंग था।

जब उसने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो वे उसे दहेज न लाने का ताना देने लगे और कहने लगे कि मायके से खर्चा मंगवा ले, हमारे पास पैसे नहीं हैं। उनका पौने 2 साल का बेटा है, जिसकी डिलीवरी का खर्च भी मायके वालों ने उठाया क्योंकि ससुराल वाले दहेज न लाने के कारण खर्च देने को तैयार नहीं थे। उसने बताया कि उसकी ननद की भी घर में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी है, जो उससे झगड़ा करती और उसके पति व ससुर उकसा कर मारपीट करवाती थी। गत 21 जून की रात उसका अपने पति से खर्चों को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा, जबकि वह 5 महीने की गर्भवती है। 

जब उसके माता-पिता और परिवार के लोग ससुराल वालों से बात करने आए तो ससुराल वालों ने पीड़िता को भी जबरन उसके माता-पिता के साथ भेज दिया। उसे फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा उसका इलाज करवाया गया। ससुराल परिवार द्वारा की गई मारपीट के संबंध में उसने बिलगा पुलिस पार्टी को को भी शिकायत दर्ज करवा दी है। एस.पी. फगवाड़ा ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया और सदर थाना पुलिस को आवेदन की जांच करने के निर्देश दिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News