Punjab : लोन की सैंटलमैंटल करने आए गुस्साए युवकों ने कर दिया बड़ा कांड, 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : फिरोज गांधी मार्कीट में स्थित रिकवरी आफिस में लोन की सेंटमैंटल करने आए युवकों ने रजिंश के चलते एजेंसी मालिक को थार गाड़ी से टक्कर मार दी, जिस कारण एजेंसी मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए डीएमसी में भर्ती करवाया गया है। जख्मी ही पहचान विनीत अरोड़ा के रूप में की गई है। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने दो लोगों को काबू कर लिया है। पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एसएएस नगर के रहने वाले राहुल सदिओड़ा के बयान पर आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत जान से मारने की कोशिश करने के लिए हमला करने व हुल्लडबाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने काबू किए आरोपियों की पहचान हरमनदीप सिंह भुल्लर उर्फ हरमन लहौरिया व गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी व फरार आरोपियों की पहचान प्रभजोत सिंह उर्फ ज्योति, परम जोशी उर्फ किंग, लवप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह व बलकरण सिंह के रूप में की है। काबू किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

पुलिस को दिए बयान में राहुल ने बताया कि उसका फिरोजगांधी मार्कीट में रिकवरी व कलैक्शन एजेंसी का आफिस है। आरोपी गुरेंदर सिंह की स्कूटरी जोकि उसने आईडीएफसी बैंक से लोन पर ली थी, उसका करीब 20 हजार रुपए बकाया था। गुरेंदर सिंह आफिस में उसने साथ केस सैंटलमैंट करने के लिए आया था, जिस पर बातचीत करने पर उनके साथ 8 हजार रुपए में सैंटलमैंट हो गई। उसने अपने बेटे को राशि लेकर आने के लिए कहा।  कुछ ही समय के बाद उसका बेटा बलकरण सिंह अपने दोस्त हरमनदीप, लवप्रीत, परम जोशी थार गाड़ी में उनके आफिस आए। उक्त लोग आफिस में आते ही धमकियां देते हुए गाली गलौच करने लग पडे और मारपीट करनी शुरू कर दी।  जिस पर उसने पुलिस कंट्रोल को सूचित किया तो पीसीआर दस्ता व चौकी इंचार्ज कोछड़ मार्किट मौके पर आ गए। जिन्होंने मौके पर ही लोगों को शांत कर दिया और सभी उनके आफिस से बाहर चले गए। कुछ समय के बाद उसका पार्टनर वनीत अरोड़ा अपने घर जाने के लिए आफिस से बाहर निकला और वह अपनी कार की तरफ जा रहा था तो बलकरण सिंह ने थार गाड़ी चला कर उसको जान से मारने की नीयत से वनीत अरोड़ा को टक्कर मार दी। जब वनीत अरोड़ा व अन्य लोग सहायता के लिए चिल्लाए तो उक्त लोग थार में सवार होकर मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों को काबू कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News