Punjab : युवक को Suicide के लिए मजबूर व धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस का Action

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:37 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : आत्म हत्या के लिए मजबूर करने व साजिश के तहत लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना जीआरपी ने एक आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कुनाल शर्मा के रूप में की है, जब कि कुनाल की पत्नी निधि शर्मा, उसके पिता राज मोहन शर्मा व मां ऊषा शर्मा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। 

गौर है कि पंजाब माता नगर के रहने वाले अमित शर्मा ने जस्सियां रोड़ पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर उसका मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया था और उसकी लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। उसकी पत्नी सर्वजीत व परिवार के लोगों ने उसकी लाश की पहचान की। मौके पर सर्वजीत ने अमित के भाई भाभी व मां बाप पर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने व धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज करने की शिकायत दी थी । पुलिस ने जांच के बाद ही उक्त मामले में चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

अमित की पत्नी सर्वजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2021 में हुई थी और उनके घर एक बेटी है। उसका जेठ कुनाल शर्मा, जेठानी निधि शर्मा, सास ऊषा शर्मा व ससुर राज मोहन शर्मा उसके पति को परेशान करते थे और हमेशा उसकी कमाई के पैसे ले जाते थे। कुछ समय पहले चारों ने उसके मायके परिवार से 7 लाख रुपए उसके पति के जरिए मंगवाए। उसने आरोप लगाया कि उसके जेठ व जेठानी सारी जायदाद हडपने के लिए उसके पति को बेअदखल करवा दिया। फिर उसे घर से बाहर निकले व जान से मारने की धमकियां देते रहे। कई बार उसके पति के साथ मारपीट भी की। जिस कारण उसका पति मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा और उसने दुस्साहस कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

उसने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उस समय पुलिस से बचने के लिए सोची समझी साजिश रची। उसके स्त्री धन, गहनें व बेटी के पालन पोषण के लिए उसकी बेटी के खाते में 21 लाख व जायदाद के हिस्से 30 लाख रुपए देने का वायदा करते हुए उन्हें चैक दे दिए । लेकिन पति के सस्कार के बाद फिर उसे धमकाना शुरू कर दिया । जब उसने चैक बैंक में पेश किए तो उन्होंने बैंक में स्टॉप पेमैंट करवा दी । जब उसने बात की गई तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी । जिस पर उसने एडीजीपी रेलवे शशि प्रभा को शिकायत दी और जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News