Punjab : शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दुकानों के बाहर पड़े सामान को किया जब्त
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:53 PM (IST)
मोगा : मोगा शहर की सड़कों पर आम लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के प्रताप रोड व मेन बाजार में दुकानों के बाहर पड़े सामान को जब्त किया गया। नगर निगम के चीफ सैंटरी इंस्पैक्टर संदीप कटारिया, चीफ सेंटरी इंस्पैक्टर सुमन कुमार के दिशा-निर्देशों पर सैंटरी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह व जूनियर सहायक ललित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम कर्मियों द्वारा प्रताप रोड पर धार्मिक स्थल के सामने अवैध ढंग से पार्किंग स्थल पर लगी रेहड़ियों के आगे पड़े समान को जब्त किया गया।
जबकि मेन बाजार में दुकानों के बाहर पड़े फ्लैक्स बोर्ड भी हटाए तांकि ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा न आए। चीफ सैंटरी इंस्पैक्टर सुमन कुमार ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर की हिदायतो पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होने कहा कि बाजार में ट्रैफिक समस्या से आम लोगो को परेशानी न आए इसलिए दुकानदार अपना सामान दुकानों के भीतर ही रखे। अगर कोई दुकानदार समान दुकानों के बाहर रखता है तो उसका समान जब्त किया जाएगा।